December 27, 2024

गैस एजेन्सी में छापा, सिलेण्डर वितरण में मिली गड़बड़ी

0
गैस एजेन्सी में छापा, सिलेण्डर वितरण में मिली गड़बड़ी

बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने लवन स्थित इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी में छापेमार कार्रवाई की। कार्यालय एवं गोडाउन के आकस्मिक निरीक्षण में गैस सिलेण्डर एवं रेगुलेटर के वितरण एवं स्टाॅक में भारी गड़बड़ियां पाई गई। टीम ने प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के लिये रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेज दी है। उल्लेखनीय है कि जिले में गैस सिलेण्डरों की अवैध बिक्री,परिवहन एवं भण्डारण की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही है। कलेक्टर ने शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश खाद्य विभाग को दिये है। इस सिलसिले में खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत धु्रव के नेतृत्व में खाद्य अधिकारियों की टीम ने लवन के इण्डेन गैस एजेन्सी में गत दिवस दबिश दी। उपभोक्ताओं और एजेन्सी के कर्मचारियों की मौजूदगी में विस्तृत जांच की गई। जांच में 239 नग सिलेण्डर के वितरण में अनियमितता पाई गई। इनमें भरे हुये सिलेण्डर 188एवं खाली सिलेण्डर में 51 का अंतर पाया गया। इसमें 14.2 किलोग्राम, 19 किलोग्राम एवं 5 किलोग्राम के सिलेण्डर शामिल हैं। इसी प्रकार रेगुलेटर भी 57 नग कम पाये गये। जांच के दौरान स्टाॅक एवं मूल्य सूची प्रदर्शित होना भी नहीं पाया गया। रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। तदनुसार आगे नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed