IPL छोड़ेंगे हरभजन सिंह ? सीएसके अधिकारी ने दिया अपडेट
2 खिलाड़ी मिले थे कोविड-19 पॉजिटिवचेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) छोड़कर बाकी टीमों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ सपॉर्ट स्टाफ सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसी वजह से टीम का क्वारंटीन पीरियड भी बढ़ा दिया गया। इसके चलते टीम ट्रेनिंग भी अभी तक शुरू नहीं कर सकी है।
पढ़ें,
भज्जी लेंगे IPL से नाम वापस?मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीएसके के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह अगले सीजन से नाम वापस ले सकते हैं। हरभजन के बारे में सीएसके के एक अधिकारी ने कहा था, ‘उन्हें (हरभजन) टीम के साथ एक सितंबर को जुड़ना था, लेकिन एक बार फिर उनका आना टल गया। हमें नहीं पता कि वह कब आ रहे हैं, आ भी रहे हैं या फिर नहीं।’
अधिकारी ने दिया अपडेटइस बीच क्रिकइन्फो वेबसाइट से सीएसके के सीईओ के. विश्वनाथ ने कहा कि हरभजन सितंबर के पहले सप्ताह में दुबई पहुंच जाएंगे, जिसके बाद टीम से जुड़ेंगे। पहले कहा जा रहा था कि वह मंगलवार को पहुंचेंगे लेकिन अभी वह अपने परिवार के साथ ही हैं। भज्जी सीएसके टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं हुए थे। ऐसी खबरें थीं कि वह टीम के साथ बाद में जुड़ जाएंगे। हालांकि वह अभी तक यूएई नहीं पहुंचे हैं।
विदेशी खिलाड़ी भी जुड़ेटीम के विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और लुंगी गिडी भी दुबई पहुंच चुके हैं। उन्हें अभी क्वारंटीन में रहना होगा। सीएसके को इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो के भी जल्द टीम से जुड़ने की उम्मीद है, जो फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
रैना पूरे सीजन से हटेइससे पहले सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के इस सीजन से नाम वापस ले लिया। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके रिश्तेदारों की पंजाब में कुछ डकैतों ने हत्या कर दी। इस वजह से वह काफी परेशान चल रहे हैं।
4 से शुरू हो सकती है ट्रेनिंगउम्मीद है कि सीएसके टीम 4 सितंबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकती है। हालांकि इसके लिए 3 सितंबर को होने वाले अंतिम COVID-19 टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आनी जरूरी है। जिन दो भारतीय खिलाड़ियों की पहले कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वे 12 सितंबर से पहले ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाएंगे।