सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताई कई बातें, कहा- दिशा सालियन की मौत के बाद कैसी हो गई थी सुशांत की हालत
सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को बताया है कि सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर से काफी परेशान हो गए थे। सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि सुशांत ने उनसे 10 जून को कुछ डाटा डिलीट करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत की बहन मीतू सिंह 13 जून को उनके बांद्रा वाले घर से चली गई थीं। उन्होंने सीबीआई की यह भी जानकारी दी है कि उन्होंने सुशांत के कमरे का दरवाजा 1 बजकर 20 मिनट पर तब तोड़ा, जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं हो रहा था।
इस केस में एक नया एंगल सामने आया है। एनसीबी टीम ‘ड्रग्स एंगल’ से मामले की जांच कर रही है और दो नए सस्पेक्ट्स से पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों सस्पेक्ट की आइडेंटिटी गुप्त रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक, गौरव और रिया को अब आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। इसमें मेसेज में एक-दूसरे से MDMA और हशीश जैसे ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत को लेकर सवाल किया जाएगा। हालांकि, यह पूछताछ कौन सी जांच एजेंसी करेगी, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।