विराट की IPL टीम कर रही जमकर प्रैक्टिस, शेयर की तस्वीरें
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस में जुटी हैं। हालांकि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण उनकी प्रैक्टिस शुरू नहीं हुई है।
पढ़ें,
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में कैप्टन कोहली के अलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर भी बोलिंग प्रैक्टिस करते नजर आए।
भारत में इस महामारी की वजह से मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा था, जिसकी वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस तक नहीं कर पाए। यूएई में आईपीएल शुरू होने से पहले खिलाड़ी अब जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इससे पहले रेकॉर्ड चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 13वें सीजन के लिए जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए।