छत्तीसगढ़ में अब शाम 5 बजे तक मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इलाज करेंगे डॉक्टर
छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर अब शाम पांच बजे तक मरीजों OPD-यानी वाह्य रोगी विभाग में देखेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर अब शाम पांच बजे तक मरीजों OPD-यानी वाह्य रोगी विभाग में देखेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ है। बैठक में सभी मेडिकल कॉलेजों ने सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक ओपीडी संचालित करने की सहमति दी। इलाज के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा।
रायपुर के नवीन विश्रामगृह में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और अस्पताल अधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बैठक में मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों, डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ को मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी अस्पतालों में सभी तरह की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने कहा ताकि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न खरीदना पड़े। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक हर माह आयोजित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., संचालक डॉ. विष्णु दत्त और सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आईपीडी उपचार की राशि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत क्लेम करने के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 9 मेडिकल कॉलेजों ने एक लाख 95 हजार 70 आईपीडी इलाज के मामलों में से एक लाख 18 हजार 832 प्रकरणों में क्लेम प्राप्त करने की कार्रवाई की है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करने अस्पताल स्टॉफ में समुचित प्रशिक्षण के निर्देश दिए।