December 25, 2024

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन नियमों का पालन करने वालों को दिया गया गुलाब और गुलदस्ता

0

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के तीसरे दिवस शहर के भीतर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के उत्साहवर्धन के लिए यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गुलाब फूल एवं गुलदस्ते भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु बधाई दी गईं।

KTGOJKHOMNJH-650x405

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के तीसरे दिवस शहर के भीतर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के उत्साहवर्धन के लिए यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गुलाब फूल एवं गुलदस्ते भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु बधाई दी गईं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में यातायात नियमों की जानकारी हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त राजधानी से होकर गुजरने वाले यात्री बसों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स लगाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया गया।

बता दे कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन किया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस आज दिनांक को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के आम नागरिकों एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों के उत्साहवर्धन हेतु (हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों) को गुलाब फूल एवं गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गई साथ ही भविष्य में भी हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलाने निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें दो पहिया वाहन चालकों का होता है जिसका मुख्य कारण सर में गंभीर चोट आने के कारण पाया गया है। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों में भी सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मृत्यु कारित होना पाई जाने के कारण प्रमुखता के आधार पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने हेतु एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिले के देहात क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में चलाया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम: – सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागांव, आत्मानंद स्कूल सारागांव, ग्राम पंचायत सेजबहार एवं ग्राम पंचायत खोपरा में यातायात रायपुर के अधिकारी एवं नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों एवम् छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से सुशांतो बनर्जी, यातायात प्रशिक्षक सहायक उपनिरीक्षक टीके भोई, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर देवांगन, स्वयंसेवी संस्था वक्ता मंच के संचालक शुभम साहू, एवं नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया!

अंतर राज्यीय बस स्टैंड भाटागांव रायपुर से संचालित होने वाले यात्री बसों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स लगाकर चलाया गया। जनजागरूकता कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाटा गांव रायपुर से संचालित होने वाले यात्री बसों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स लगाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सवारियों को भी यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण कर नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *