जोगी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,सरकार का जलाया पुतला,पुतला दहन के दौरान पुलिस से जोगी समर्थकों की जमकर झुमा झटकी,लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप
रायपुर – मरवाही उपचुनाव के लिए अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन फार्म निरस्त कर दिया गया। इस मुद्दे पर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला फूंकने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने रोक लिया। जेसीसीजे नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार मरवाही में अपनी हार देख रही थी इसलिए अमित और ऋचा जोगी का नामांकन फार्म निरस्त करा दिया। जेसीसीजे नेताओं ने कहा सरकार चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। सरकार ने यह काम कर मरवाही की जनता के साथ धोखा किया है।