पीएम मोदी की मां की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराई गईं भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं।
वहीं पीएम मोदी भी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। ऐसे में प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई हैं। हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शॉल दी थी।