जंगल मे लकड़ी बिनने गई 12 साल की लड़की को हाथियों ने कुचला,घायल लड़की को वन विभाग के कर्मचारियों ने ज़िला अस्पताल किया रेफर, इलाके में दहशत का माहौल
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर -प्रतापपुर मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी स्थित चिटका बहरा जंगल के पास एक 12 साल की लड़की को हांथियों ने कुचला दिया। जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई ।बताया जा रहा है कि लड़की लकड़ी बिनने गई जंगल गई थी। इसी बीच हांथियों ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे लड़की की चिख पुकार सुनकर ग्रामिणो ने बीच बचाव किया। जिस पर हांथी वहा से भाग गये। हालांकि हांथियों के हमले से गंभीर रूप से घायल लड़की को वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अम्बिकापुर ज़िला अस्पताल ले जाया गया।