( एक्सक्लूसिव ) पुलिस बैंक खुल जाने से पुलिस कर्मियों को मिल रहे फायदे, तीन लाख तक का लोन मिलता है तुरन्त
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर – हिंदुस्तान में कई बैंक खुली तो है। बैंक में काम भी चलता है। लेन-देन भी करते हैं। मगर कई बार लोन लेना या कई कामो के लिए पैसा लेना होता है। तो कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जिसको देखते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बैंक की शुरुआत एक साल पहले की थी। इस बैंक की सबसे खासियत यह है कि बैंक में कर्मचारी भी पुलिस के हैं और ग्राहक भी पुलिस के हर महीने कुछ ना कुछ पैसा जमा करते हैं पुलिस के कर्मचारी 1 साल के अंदर 7 सौ 50 से ज्यादा पुलिस बैंक के ग्राहक बन चुके हैं और इन्हें अब लाभ भी मिल रहा है। कई लोग ने बैंक से घर बनाने एवं अन्य काम के लिए लोन भी लिया है और ब्याज भी ना के बराबर इस बैंक की सबसे खास बात यह है कि लोगों को ज्यादा प्रोसीजर की जरूरत नहीं होती और उनका काम जल्द से जल्द हो जाता है जिसको देखते हुए लगातार पुलिस बैंक में ग्राहक बढ़ रहे हैं। जिन्होंने लोन उठाया है उनका साफ तौर पर कहना है कि पुलिस बैंक खुल जाने से हमें बहुत कुछ फायदे हुए हैं यदि हमें किसी काम के लिए लोन लेना पड़ता था तो कई दिनों का समय लग जाया करता था लेकिन पुलिस बैंक खुलने से हमारा काम आसान हो गया है और हमें तुरंत ही लोन मिल रहा है पुलिस अधीक्षक दीपक झा का कहना है कि पुलिस बैंक खुल जाने से पुलिस कर्मियों को अच्छे खासे फायदे हो रहे हैं अभी लगभग 7 सौ 50 लोग इस बैंक में ग्राहक है आने वाले समय में 2000 से ज्यादा की संख्या हो जाएगी और वह पुलिस बैंक का लाभ भी ले सकेंगे पुलिस बैंक खुल जाने से पुलिसकर्मियों में अच्छी खासी खुशी देखने को मिल रही है।