रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को अनियंत्रित ट्रेलर ने मारी ठोकर, मौके पर मौत
संवाददाता – अजय दास
जांजगीर-चांपा- जिले मे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैलर ने हैण्ड पंप मे हाथ मुह धो रहे बुजुर्ग को चपेट मे ले लिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शिवनंदन पटेल रिटार्य एसईसीएल कर्मी थे। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रेलर पहले पेड़ से टकराया फिर हैण्ड पंप के साथ बुजुर्ग को भी चपेट मे लेते हुए आगे निकल गया घटना के वक्त आस पास भीड़ नही होने की वजह से और ज्यादा जनहानि नही हुई । क्योंकि जिस जगह हादसा हुआ वहॉ सामान्यतौर पर भीड़ होती है। घटना को अंजाम देने के बाद कुछ किलोमिटर आगे जाने के बाद ड्राईवर दुर्घनाकारित वाहन छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहर्सि गांव की है। घटना के बाद काफी देर तक आवागमन बाधित रहा जिसे पुलिस और प्रशासनिक टीम ने बहाल कराया वहीं मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।