January 4, 2025

शक्तिपीठ महामाया मंदिर रामसागरपारा में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर

0
शक्तिपीठ महामाया मंदिर रामसागरपारा में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर

अर्जुनी – ग्राम अर्जुनी के रामसागर तालाब समीप स्थित ग्राम शक्तिपीठ महामाया मंदिर में नवरात्र की तैयारी जोरो से चल रही है। यह तैयारी जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है वंही दानदाताओ के सहयोग से मन्दिर परिसर मे टाईल और स्टीलग्रिल से मुख्य दरवाजा का काम पुरा होने कर माता के दरबार को  सुसज्जित किया जा रहा है कल दिनांक 17 अक्टूबर से ज्योति कलश स्थापना के साथ नवरात्रि का पर्व का शुभारम्भ होगा।  महामाया मंदिर समिति के सदस्यों ने समस्त दानदाताओ को तथा समस्त भक्त गणो को नवरात्रि का पर्व आपके समस्त मनोकामनाओ को पूरी करने की मंगलकामना किया है व मातारानी से विनिती कर  वैश्विक महामारी करोना वायरस से पूरी दुनिया को मुक्त करने व सभी स्वस्थ रहे और सभी खुश रहे मातारानी से यही कामना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *