December 23, 2024

Breaking: डायल 112 ने बचाई महिला की जान, सीएमओ ने पुलिस काे दी बधाई

0

राजधानी के आमानाका इलाके में 112 के टाइगर टू वाहन ने आत्महत्या के लिए फांसी के फंदे पर झूल रही महीला की जान बचाई है।

Dial-112-Emergency-Response-Support-System-operational-in-27-States-UTs-MoS-Home-Reddy-768x441

रायपुर। राजधानी के आमानाका इलाके में 112 के टाइगर टू वाहन ने आत्महत्या के लिए फांसी के फंदे पर झूल रही महीला की जान बचाई है। 112 के टाइगर टू वाहन पर तैनात भारतेंदु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने आत्महत्या का प्रयास कर रही महीला की जान बचाई है।

सूचना मिलते ही टीम ने टाटीबंध इलाके में भारत माता स्कूल के पीछे MIG 883 पर तत्काल पहुंचकर महीला की जान बचाई है। महीला ने डिप्रेशन के चलते ऐसा कदम उठाया।

इस घटना की जानकारी महीला के मायके जयपुर में दे दी गई है। महिला के मायके और ससुराल वालों ने जान बचाने के लिए 112 सेवाओं का आभार जताया है।

इस बीच सीएमओ और जनसंपर्क सीजी ने डायल 112 की टीम काे बधाई दी है। साथ ही जनसंपर्क सीजी ने ट्विट कर कहा कि “छत्तीसगढ़ पुलिस की सजगता से आज एक महिला की जान बच गई। रायपुर के भारत माता स्कूल के समीप आरक्षक भारतेंदु साहू और डायल 112 वाहन चालक लंबोदर पटेल की तत्परता से एक दुखद घटना टल गई। पुलिस के दोनों जवानों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed