ED को मिली सूर्यकांत तिवारी की 12 दिन की रिमांड
कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट ने 12 दिन की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रिमांड मंजूर कर दी है।
रायपुर। कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट ने 12 दिन की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रिमांड मंजूर कर दी है। सूर्यकांत ने कुछ देर पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके बाद ईडी की ओर से वकील ने पूछताछ व छापे से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी के छापे के बाद एक दिन पहले ही ईडी ने पूछताछ पूरी कर आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। इसके बाद सूर्यकांत की तलाश में ईडी अपनी छापेमारी तेज करती उसके पहले ही कोर्ट में सरेंडर करने की खबर आ गई।