December 23, 2024

7 लाख रुपये की नशीली दवाइयों का मिला जखीरा

0

राजधानी के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत अम्लीडीह स्थित खाली प्लॉट में लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है.

768-512-16779752-thumbnail-3x2-img

रायपुर: राजधानी के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत अम्लीडीह स्थित खाली प्लॉट में लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है. प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम और स्पास्मो नामक 60 हजार टेबलेट पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. राजेंद्र नगर पुलिस ने धारा 102 के तहत जब्ती की है. पिछले 20 दिनों के दौरान रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 3 लाख 20 हजार टैबलेट जब्त कर चुकी है. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

लावारिस हालत में मिली नशीली दवाइयां: रायपुर के पश्चिम एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने बताया कि “राजेंद्रनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अम्लीडीह स्थित खाली प्लाट में अल्प्राजोलम और स्पास्मो जैसी प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया है. नशीली प्रतिबंधित टेबलेट किसके द्वारा उक्त प्लाट में फेंका गया है, और यह नशीली प्रतिबंधित टेबलेट किसका है, इस संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई प्रतिबंधित टेबलेट टिकरापारा और आजाद चौक थाना में पकड़े गए कंपनी के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट है.”


रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी सीएसपी थाना प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप के अवैध रूप से खरीदी बिक्री और व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से पुलिस टीम के द्वारा लगातार प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed