December 24, 2024

राजधानी में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का व्यापार करने वाला मेडिकल फर्म का संचालक व मुख्य आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार

0

राजधानी रायपुर में नशे के फल फूल रहे कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

WhatsApp-Image-2022-10-19-at-6.09.31-PM-780x405

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के फल फूल रहे कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री सप्लाई करने वाला मेडिकल फॉर्म के संचालक व मुख्य सरगना को मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 11 अक्टूबर को आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आरोपियों के साथ बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया था।

जानकरी के अनुसार, पुलिस ने 6 आरोपियों को नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से करीब 2 लाख नाग स्पास्मो, 41000 नग अल्प्राजोलम और घटना में प्रयुक्त i20 कार, बुलेट और एवेंजर जब्त किया था। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपए है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को जबलपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा से लाना बताया गया था।

जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले टेबलेट की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी आकाश विश्वकर्मा को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का जबलपुर में मां नर्मदा फॉर्म के नाम से मेडिकल फर्म स्थित है। जिसमें वह दवाइयों की खरीदी बिक्री एवं सप्लाई करता है। मामले के सभी आरोपियों के विरुद्ध आजाद चौक थाना में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है। रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने की हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर को आजाद चौक थाना पुलिस की टीम द्वारा थाना आजाद चैक क्षेत्र में 06 आरोपी क्रमशः कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की, जे. भास्कर राव, रविन्द्र गोयल, मुकेश कुमार साहू, मोहम्मद हसन एवं साहिल हसन निवासी रायपुर को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से 1,57,400 नग स्पास्मों, 41,720 नग अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त आई 20 क्रमांक सी जी 04 के जे 8707, बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 एवं एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 306/22 धारा 22बी, 22सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त टेबलेट को जबलपुर (म.प्र.) निवासी आकाश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति से लाना बताया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चैक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा म.प्र. के जबलपुर रवाना होकर आरोपी आकाश विश्वकर्मा की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुए अंततः आरोपी आकाश विश्वकर्मा को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसका जबलपुर में मां नर्मदा फार्मा के नाम से मेडिकल फर्म है जिसमें वह दवाईयों की खरीदी-बिक्री करता है। आरोपी आकाश विश्वकर्मा द्वारा स्पासमो एवं अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को अवैध तरीके से गिरफ्तार आरोपियों के पास बिक्री व सप्लाई करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी आकाश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed