महिला पंचायत सचिव निलंबित, इस वजह से हुई कारवाई …
बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सरदा में पदस्थ सचिव नीतू साहू को निलंबित कर दिया गया है।
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सरदा में पदस्थ सचिव नीतू साहू को निलंबित कर दिया गया है। शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण सचिव नीतू साहू को सस्पेंड किया गया है। इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
इसलिए किया गया सस्पेंड –
आदेश में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ शासन के फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में गौठान के अधोसंरचना के निर्माण एवं गौठान संधारण तथा संचालन के कार्य समय सीमा में पूरा नहीं किये जाने एवं शासन/वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना किये जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है।
निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बेरला निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।