बगदेही में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन,क्षेत्र के विकास में हरसंभव प्रयास करेंगी: कांति सोनवानी
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी – ग्राम बगदेही के धान खरीदी केन्द्र में चबुतरा, शौचालय, शीशी रोड एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतू जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी और कुरूद जनपद अध्यक्ष शारदा देवी ने भूमिपूजन किया।कुरूद ब्लाक के ग्राम पंचायत बगदेही में 3.86 लाख से धान संग्रहण केंद्र में चबूतरा, 3 लाख की शौचालय, 2.50 लाख की सीसी रोड एवं , 1 लाख से की अतिरिक्त कक्ष का निर्माण हेतू राशि स्वीकृत हुआ है। निर्माण को गति देने गुरूवार को भूमिपूजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने क्षेत्र के विकास में हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाते हुए समस्याओं का निराकरण की बात कही। इस अवसर पर जनपद सदस्य गजेंद्र साहू, सरपंच रामचंद्र साहू, चंद्रहास साहू सोसायटी अध्यक्ष, मनहरण साहू सोसाइटी उपाध्यक्ष, नमू लाल साहू सोसाइटी सदस्य, जीवन लाल साहू, रमेश साहू, युवराज साहू, हरीशचंद्र साहू, रामसाय साहू, परमेश्वर साहू, सोमनाथ साहू, सरानंद साहू, शिवकुमार साहू, सत्यवती साहू, अनीता ध्रुव, खुशयाली साहू, दामिनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।