महापौर ने किया पेश अपना पहला बजट,55 लाख 58 हजार रूपये के घाटे का किया बजट पेश
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – नगर निगम के वर्तमान कार्यकाल के प्रथम सत्र की बैठक का आज आयोजन किया गया। महापौर हेमा देशमुख ने सामान्य सभा में अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। देशमुख ने 55 लाख 58 हजार रूपये के घाटे का बजट पेश किया। कोरोना काल के चलते देर से हुआ पेश । हंगामे के बीच महापौर हेमा देशमुख ने पेश किया बजट ।
कोरोना कॉल के चलते नगर निगम का बजट लगभग 6 माह बाद आज गहमागहमी के बीच पेश किया गया। महापौर हेमा देशमुख द्वारा घाटे का बजट पेश करने के दौरान विपक्ष में बैठी भाजपा ने जमकर हंगामा किया नारेबाजी की और निगम अध्यक्ष का घेराव भी किया भाजपा का आरोप था कि इस बजट में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है जिससे उनके ऊपर कर्ज का बोझ फिर से मंडराता नजर आ रहा है वही कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में लोक लुभावने वादे किए गए थे जिसे भी बजट में नहीं उतारा जा सका है।