December 24, 2024

अखिलेश की आने वाली हिंदी फिल्म “घर चलो ना पापा” की डबिंग हुई समाप्त, जल्द होगी सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित

0
अखिलेश की आने वाली हिंदी फिल्म “घर चलो ना पापा” की डबिंग हुई समाप्त, जल्द होगी सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित

रायपुर-हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा की डबिंग समाप्त हो चुकी है और बहुत जल्द यह फिल्म आपको देखने को मिलेगी फिल्म के निर्माता तेजपाल सिंह धामा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा कर रहे हैं सावन वर्मा ने बताया कि फिल्म की एडिटिंग व डबिंग समाप्त हो चुकी है और फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण पर है जब हमने इस संदर्भ में तेजपाल सिंह धामा जी से बात की तब उन्होंने बताया कि यह फिल्म बहुत जल्द आप लोगों के सामने आएगी और सभी लोग एक ऐसी फिल्म को देखेंगे जोकि हमारे समाज का आईना होगी और दर्शकों को एक नई चीज देखने को मिलेगी इस फिल्म में भारत फिल्म फेम प्रताप वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है इनके अलावा फिल्म में बहुत से नामी-गिरामी हस्तियों ने काम किया है जिनमें संगीतकार चंद्रहास व हैदर की जोड़ी के संगीत आपको सुनने मिलेंगे फिल्म में जावेद सईद ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है इनके अलावा बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले राज बंधु ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है हरियाणवी फिल्मों की अभिनेत्री सुचित्रा सिंह ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय का जादू दिखाया है इनके अलावा फिल्म में आयुष जिया दहिया शताक्षी राजपूत काजल शर्मा धर्मेंद्र बच्चन कपिल डांगी कृष्णपाल भारत हरवीर धामा एवं राकेश अंतिल ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है पवन यदुवंशी ने इस फिल्म में पटकथा लेखन में अपने लेखन का कमाल दिखाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed