December 23, 2024

गणेश पंडालों में CCTV अनिवार्य, सुरक्षा की जिम्मेदारी समिति की

0

से गणेश चतुर्थी के दिन सभी पंडालों में गणेश प्रतिमा (BHILAI NEWS) विराजेंगी।

GANESH

भिलाई। आज से गणेश चतुर्थी के दिन सभी पंडालों में गणेश प्रतिमा (BHILAI NEWS) विराजेंगी। दूर-दूर से लोग गणेश प्रतिमा और पंडाल की भव्यता को देखने आएंगे। इस सबके बीच पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के गणेश समिति के लोगों की बैठक बुलाई है। बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस अधिकारियों के नंबर वाला बोर्ड जरूर लगवाएं।
पंडालों में सीसी कैमरे लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी कैमरे चालू होने चाहिए (BHILAI NEWS) और उसकी रिकार्डिंग भी समिति के पास सुरक्षित होनी चाहिए। पुलिस कभी भी उनसे रिकार्डिंग मांग सकती है। पुलिस थाना और पुलिस अधिकारियों के नंबर वाले फ्लैक्स पंडाल के अंदर और बाहर कम से कम दो से तीन जगहों पर लगाया जाना है। गणेश पंडाल के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। यातायात बाधित न हो इसके लिये समिति को व्यवस्था बनाना होगा।

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक ही बजेंगे डीजे
पुलिस ने गणेश पंडालों में लगने वाले डीजे संचालकों (BHILAI NEWS) की अलग से बैठक बुलाई है। इसमें उन्हें निर्देशित किया गया है कि डीजे निर्धारित मापदंड के मुताबिक ही बजाया जाए। कहीं से भी सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर उसके खिलाफ जब्ती व अन्य प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed