( एक्सक्लूसिव ) दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती थाना मिरतुर क्षेत्र के इंड्रीपाल जंगल में माओवादी कैम्प ध्वस्त
संवाददाता – विजय पचौरी
दंतेवाड़ा – जिले के DRG बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए थे कि किरंदुल, फरसपाल, मिरतुर थाना सीमा अंतर्गत ग्राम इंड्रीपाल के जंगल में पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख माओवादी भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों का पीछा किया गया किन्तु जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये।
इस दौरान माओवादी की डेरा से 2 नग .3I5 रायफल, टैन्ट सामग्री, पिट्ठु, नक्सली वर्दी, आईईडी स्वीच, टार्च, पालिथिन, रस्सी, छर्रा, दवाईयां, बैटरी, फटाका, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई तथा मौके पर माओवादी की डेरा को ध्वस्त किया गया। माओवादी कैम्प के आसपास इलाके की सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।