December 27, 2024

क्राइम : दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर गांजा बिक्री करते आरोपी हबीब खान गिरफ्तार

0
क्राइम : दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर गांजा   बिक्री करते आरोपी हबीब खान गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर गांजा बिक्री करते आरोपी हबीब खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में एक्टिवा वाहन में घुम कर गांजा की बिक्री कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम गांजा जिसकी कीमती 15,000/- बताई जा रही है जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में दिनांक 12.10.2020 को थाना गुढ़ियारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव स्थित पचरी तालाब के पास एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन ए/8470 में गांजा रख कर बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गुढ़ियारी की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन में बैठकर गांजा बिक्री कर रहा है, जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया।

टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हबीब खान निवासी जनता कालोनी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर उसके एक्टिवा वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर हबीब खान द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में एक्टिवा वाहन से घुम – घुम कर गांजा बिक्री करना बताया गया। जिस पर आरोपी हबीब खान के कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती 15,000/- एवं गांजा बिक्री करने हेतु प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन ए/8470 कीमती 30,000/- रूपये जुमला कीमती 45,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 178/20 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्ताार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी- हबीब खान पिता स्व0 फिरोज खान उम्र 20 साल निवासी जनता कालोनी मकान नंबर 391 थाना गुढ़ियारी रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed