मध्यप्रदेश एवम दिल्ली बाहर राज्य की 7 लाख की अवैध शराब पकड़ाई, 70 पेटी अवैध शराब के साथ शराब माफिया को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर – एक बार फिर बस्तर पुलिस को अवैध शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देश में बस्तर पुलिस ने कई आयाम हासिल अब तक किये है। एक बार फिर नगर पुलीस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस ने शराब माफिया को बड़े स्तर पर अवैध शराब की तस्करी के दौरान पकड़ा है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने इस केस का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी , एमन साहू के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित किया गया, टीम द्वारा nmdc चौक पर नाकाबंदी करते हुए वाहन i20 कार क्रमांक cg17c2199 को रोककर चेक किया गया,जिसमे 20 पेटी गोवा शराब पाया गया,एवम गाड़ी में सवार व्यक्ति से पूछताछ किया गया, जिसमे युवकों ने मध्यप्रदेश सहित दिल्ली से अंग्रेजी शराब ला कर जगदलपुर में शराब खपाने की बात स्वीकार किया। साथ ही केलाउर में भारी मात्रा में शराब छिपाने स्वीकार किया। जिनके निशानदेही पर ग्राम केलाउर में कमल कश्यप के घर से कुल 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
तीनो आरोपी के कब्जे से कुल 75 पेटी, गोवा,रॉयल स्टेग, एवम अन्य कम्पनी की अंग्रेजी शराब एवम i20 कार व नकदी रकम 11,200 व अन्य सामग्री जप्त की गई है। तीनो आरोपियों को धारा 34(2),59(क ) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया गया है