छत्तीसगढ़ बंद की आड़ में बदमाशों ने दो गाड़ियों को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई को बंद का ऐलान किया गया था। वहीं जहां प्रदेश ने इस बंद का समर्थन किया तो देर रात किसी ने इस घटना को अंजाम दे दिया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई को बंद का ऐलान किया गया था। वहीं जहां प्रदेश ने इस बंद का समर्थन किया तो देर रात किसी ने इस घटना को अंजाम दे दिया। बता दें की राजधानी के मौदहापारा थाना इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी दो स्कूटी वाहनों में आग लगा दी। इस घटना में एक स्कूटी पूरी तरह जाकर ख़ाक हो गई है, जबकि दूसरी गाडी का आधा हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। गाड़ी मालिक का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह भिलाई से रायपुर अपने मामा ससुर के घर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे मौदहापारा क्षेत्र के दरगाह गली के पास की है। यहां भिलाई निवासी सोहेल अहमद शनिवार को अपने मामा ससुर अब्दुल वकील के घर आया हुआ था। सोहेल ने बताया कि गाडी घर के बाहर खड़ी थी और घर में सब खाना खाने के बाद सो गए थे। तभी देर रात शोर-गुल की आवाज आई तब पता चला की उनकी गाड़ी को किसी ने आग लगा दी है। इसमें उनके साले की डियो मोपेड पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। वहीं उनकी गाड़ी से आग की लंबी-लम्बी लपटें ऊपर की तरफ उड़ रही थी। किसी तरह पानी से आग को बुझाया। तब तक गाड़ी जल गई थी।
अब्दुल वकील का आरोप है कि मोहल्ले में लोग उनके परिवार से जलते है। शायद इनमे से ही किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के पास से पेट्रोल का डिब्बा, माचिस और चप्पल मिला है। मामले की शिकायत थाना में किये है।