छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन के CEO के लिए प्रसन्ना, भुवनेश और दयानन्द के नाम का भेजा गया पैनल, अगले चुनाव की होने लगी तैयारी
चुनाव आयोग ने अगले दो वर्षो में होने वाले विस-लोस चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।
रायपुर। चुनाव आयोग ने अगले दो वर्षो में होने वाले विस-लोस चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के पद के लिए IAS अफसरों के नाम मंगाए हैं। राज्य शासन ने जिन 3 नामों का पैनल भेजा है उनमें वर्तमान प्रभारी सीईओ भुवनेश यादव के अलावा पी.दयानंद और डॉ. सी आर प्रसन्ना के नाम के नाम शामिल हैं। संयोग से तीनों ही 2006 बैच के अफसर हैं
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की वर्तमान CEO रीना कंगाले मेटरनिरी लीव पर है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने नयी नियुक्ति की कार्यवाही शुरू कर दी है। ताकि सितंबर से मतदाता सूची पूनारीक्षण शुरू हो सके। आयोग के प्रस्ताव पर राज्य शासन ने रीना कंगाले की जगह नयी नियुक्ति के लिए तीन अफसरों का पैनल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 3 अफसरों के पैनल में भुवनेश यादव के पास राज्य में चुनाव कराने का पहले का भी अनुभव है, इसलिए इन तीनों में भुवनेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि जनवरी-23 में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनावी तैयारियां तेज हो जाएंगी। राज्य में विस चुनाव नवंबर में और 11 लोस क्षेत्रों के चुनाव अपैल-मई में होने है।