छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सली हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।
रायपुर. छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नौपाड़ा में मंगलवार शाम 19वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर हमला किया गया।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ – ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है , जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं . हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है . सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं . जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी . लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया
इससे पहले कि जवान संभल पाते एसआई शिशुपाल सिंह , एएसआई शिवलाल व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह फायरिंग की चपेट में आ गए । घटनास्थल पर ही तीनों ने वीरगति पाई । रोड ओपनिंग में तैनात सभी जवान सीआरपीएफ की जी 19 बटालियन के थे । अन्य जवानों ने मोर्चा सम्हाला व नक्सलियों को खदेड़ा । फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है । शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना , पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ यूपी , शिशुपाल ग्राम पैगा जिला मनेन्द्रगढ़ छग व धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे । जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह बेहद दुर्गम है ।