चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, हाथ पाँव जोड़ता रहा… फिर भी नहीं माने आरोपी, मौत
जिले में चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।
रायगढ़। जिले में चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना थाना पूंजीपथरा क्षेत्र की है। हत्या में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 15 जून की देर रात ओम साई क्रशर प्लांट के रीसायकल एरिया में दिलीप राठिया 26 वर्ष को घूमते हुए देखा गया था। इस दौरान प्लांट में काम करने वाले जगतराम नाग, जय किशन भगत, पंचराम उरांव, शिवम त्यागी सहित चारों ने चोर समझकर दिलीप राठिया की बेदम पिटाई कर दी।युवक अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी। इसके बाद उसे लव यू जान गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अब पुलिस ने हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।