छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली इन 18 ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें लिस्ट
अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देश भर में ट्रेनों के आवागमन पर भारी असर पड़ा है.
अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देश भर में ट्रेनों के आवागमन पर भारी असर पड़ा है. ऐसे में इसका असर छत्तीसगढ़ से हो कर जाने वाली ट्रेनों पर भी साफ़ दिखाई दे रहा है. बता दे की बिलासपुर जोन की 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया गया है
20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द
20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द
20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द
20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द
20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द
20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द
21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द
20 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द