राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली में जंगी प्रदर्शन, PCC चीफ मोहन मरकाम करेंगे नेतृत्व
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दल बल के साथ 20 जून को दिल्ली कूच करने वाले है
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दल बल के साथ 20 जून को दिल्ली कूच करने वाले है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चांवला ने बताया कि मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे
प्रदेश कांग्रेस ने नारा दिया है “राहुल जी के सम्मान में, छत्तीसगढ़ मैदान में” बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बीते 15 तारीख को दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे
।पीसीसी चीफ अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर अचानक दिल्ली पहुंच गए थे। जहां उन्होंने ईडी का कार्रवाई का विरोध किया था, अब मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी 20 तारीख को दिल्ली में जाकर प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई का जमकर विरोध करने वाली है।