पूर्व मंत्री दयालदास बघेल की गाड़ी में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर बीती रात हमला हुआ। कार का शीशा तोड़ दिया गया।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर बीती रात हमला हुआ। कार का शीशा तोड़ दिया गया। घर के बाहर राड और बीयर की टूटी बोतल मिली है। इस घटना के बाद बघेल ने सीधे सरकार पर हमला किया। उन्होंने अपने और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके बड़े पुत्र शंकर बघेल व बड़े भाई के बेटे किशोर बघेल के गाड़ी के ऊपर हमला किया गया। गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ दी गई। पूर्व मंत्री के घर के बाहर से राड, बीयर का टूटी बोतल मिली है। अनुमान है कि उसी राड से गाड़ी की कांच को तोड़ा गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
घटना को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि 40 साल के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं घटी। इस तरह की घटना से स्पष्ट है कि कांग्रेसी शासनकाल में गुंडाराज और गुंडागर्दी चरम पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गुंडागर्दी चल रही है। उन्होंने कहा कि स्थितियों को तत्काल नियंत्रित करना होगा अन्यथा ये क्रम चल निकलेगा। उन्होंने पुलिस से भी कड़ाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने और पूरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।