BREAKING : राहुल से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कहा- बच्चे की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करेगी छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 105 घंटे के बाद बोरवेल से सकुशल बाहर निकाले गए दस साल के बालक राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 105 घंटे के बाद बोरवेल से सकुशल बाहर निकाले गए दस साल के बालक राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे हैं। जहां उन्होंने राहुल और उसके परिजनों से मुलाकात की।
सीएम बघेल ने राहुल का इलाज कर रहे डॉक्टर से भी बातचीत की। इस दौरान बच्चे की मां गीता ने कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान समान हैं। जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि बच्चे की पढ़ाई लिखाई की भी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।