अनुसुइया उइके का ट्वीट।ट्वीट कर पूरी रेस्क्यू टीम को दी बधाई
अनुसुइया उइके का ट्वीट।ट्वीट कर पूरी रेस्क्यू टीम को दी बधाई।कहा-जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव के बोरवेल में गिरे राहुल साहू को बाहर निकालने में जुटी एनडीआरएस, एसडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सेना समेत सभी सहयोगियों के सफल प्रयास के लिए किया उनका हार्दिक अभिनंदन एवं साधुवाद।