ED पूछताछ के बाद सोनिया गांधी से मिलने गंगाराम अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी
नेशनल हेराल्ड केस में ED के समन के बाद आज राहुल गांधी ED दफ्तर पहुंचे।
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में ED के समन के बाद आज राहुल गांधी ED दफ्तर पहुंचे। जहां राहुल से ED के अधिकारीयों ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ किया। जिसके बाद राहुल गांधी लंच के लिए घर के लिए रवाना हुए। इसके बाद राहुल सीधे सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में पहुंचे। बता दें कि सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं, उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आज ईडी दफ्तर में पूछताछ के बाद राहुल गांधी दफ्तर से बाहर निकले और अपने घर के लिए रवाना हुए उसके बाद राहुल सीधे सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।