ED दफ्तर में चल रही राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन, रणदीप सुरजेवाला सहित कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए हैं। जहां उनसे ED पूछताछ कर रही है।
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए हैं। जहां उनसे ED पूछताछ कर रही है। वहीं जांच एजेंसी के इस बुलावे के जवाब में कांग्रेस जबरदस्त तरीके से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है। जिन्हे पुलिस हिरासत में ले रही है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए है। वहीं रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बता दें, नेशनल हेराल्ड मामले में आज ED दफ्तार में राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। वहीं पार्टी दफ्तर के अलावा ईडी दफ्तर के बाहर भी भारी पुलिस बल मौजूद है। कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। तमाम जगहों पर बेरीकेड लगाए गए हैं। जिन लोगों को कांग्रेस दफ्तर आना है, उनकी एक लिस्ट पुलिस के पास मौजूद हैं। ऐसे में पार्टी दफ्तर के अंदर उन्हीं लोगों को आने दिया जा रहा है, जिनका नाम लिस्ट में शामिल है। कांग्रेस मुख्यालय के आस-पास क्षेत्रों में पुलिस ने धारा 144 लगाई हुई है।