बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद किए 166 धारदार चाकू
जिले मे बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस ने सायबर सेल की मदद से विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन माध्यम से मंगाए गए
बलौदाबाजार। जिले मे बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस ने सायबर सेल की मदद से विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन माध्यम से मंगाए गए 166 चाकू और चाकुनुमा अन्य औजार जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल ने बताया कि, बलौदाबाजार पुलिस ने पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया और आनलाइन माध्यम से मंगाए गए चाकू और उससे संबंधित अन्य धारदार हथियार बरामद किया है.
चाकू मंगाने वालों में 30 लोग विभिन्न अपराध मे संलिप्त थे. आगे और भी कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने कहा, वर्तमान मे सर्वाधिक भाटापारा शहर थाने में 50 और कोतवाली थाने में 33 चाकू बरामद किया गया है. इसके अलावा भाटापारा ग्रामीण, पलारी, सिमगा, सुहेला, कसडोल और सरसीवां से भी चाकू बरामद किया गया है.
इस कार्रवाई में सायबर सेल टीम सहित पुलिस थाने का विशेष योगदान रहा. आगे उन्होंने कहा, वर्तमान मे सर्वाधिक भाटापारा शहर थाने में 50 और कोतवाली थाने में 33 चाकू बरामद किया गया है. इसके अलावा भाटापारा ग्रामीण, पलारी, सिमगा, सुहेला, कसडोल और सरसीवां से भी चाकू बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में सायबर सेल टीम सहित पुलिस थाने का विशेष योगदान रहा.