December 24, 2024

NIA ने नक्सलियों पर की इनाम की घोषणा, हिड़मा सहित 21 नक्सलियों के नाम वांटेड सूची में

0

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में नक्सल गतिविधि में सक्रिय 21 माओवादियों की तलाश में है।

BADI-KHABAR

रायपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में नक्सल गतिविधि में सक्रिय 21 माओवादियों की तलाश में है। अब NIA ने इन नक्सलियों के खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक इन माओवादियों की संलिप्तता झीरम घटना समेत अनेक नक्सल वारदातों में रही है। एनआईए की ओर से जारी पत्र के अनुसार नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना के खिलाफ 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है, तो वहीं नक्सली कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

इसके साथ ही दो माओवादियों के खिलाफ 7-7 लाख रुपये, चार माओवादियों पर 5 लाख रुपये, तीन माओवादियों पर 2.50 लाख रुपये, आठ माओवादियों पर 1 लाख रुपये एवं दो माओवादियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. गौरतलब है कि 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के झीरम में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत कुल 32 लोग शहीद हुए थे। इस घटना की विवेचना का जिम्मा जांच एजेंसी एनआईए को सौंपा गया था. इस मामले में एनआईए ने अपनी जांच पूरी कर ली है।

झीरम घटना समेत अलग-अलग अनेक नक्सल वारदातों में शामिल रहे माओवादियों की तलाश शुरू कर दी है। एनआईए ने कुल 21 नामों की वांटेड सूची जारी की है। साथ ही उनके खिलाफ इनाम की भी घोषणा करते हुए मामले में आम लोगों से भी सहयोग मांगा है। एनआईए की ओर से जारी वांटेड सूची में शामिल माओवादियों की सूचना देने वालों को यह इनामी राशि दी जाएगी।वहीं सूचना देने या गिरफ्तार कराने में सहयोग देने वालों के नाम और पहचान को गुप्त भी रखा जाएगा। एनआईए को इस संबंध में सूचना दूरभाष नंबर 011-24368800 एवं 94255-21773 या 0771-2972535 पर अथवा ई-मेल : assistance.nia@gov.in, info.raipur.nia@gov.in पर दी जा सकती है। वहीं “पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, डी-1, ऑफिसर्स बंगला, मौलश्री विहार, रायपुर (छत्तीसगढ़) पिन -492006” के पते पर पत्राचार के माध्यम से भी सूचित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed