ऑटो वर्क्स की दुकान से उठे आग के लपटे, इलाके में मचा हड़कंप
जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ऑटो वर्क्स की दुकान पर भीषण आग लग गई
कांकेर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ऑटो वर्क्स की दुकान पर भीषण आग लग गई। ये दुकान नेशनल हाइवे 30 पर स्थित है। आग के गुबारे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और आस-पास के दुकानदार दहशत में आ गए। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि शार्ट सर्किट लगने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.आग इतनी भयानक है कि, धुएं का गुबार शहर में फैल गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा रही है।