किडनैपर्स कारोबारी के बेटे को नागपुर में छोड़कर भागे निकले, पुलिस ने साकोली के पास लड़के को लिया अपने कब्जे में,मांगी थी 50 लाख की फिरौती
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले में बीते दिनों रात दुर्ग-नागपुर हाईवे रोड स्थित उड़ता पंजाब ढाबे से अगवा हुए कारोबारी के बेटे को पुलिस ने खोज निकाला है। राजनांदगांव पुलिस ने साकोली के पास लड़के को अपने कब्जे में ले लिया। उसे सुरक्षित राजनांदगांव लाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक किडनैपर्स कारोबारी के बेटे को नागपुर में छोड़कर भागे निकले। वहीं बालक बस से राजनांदगांव आ रहा था। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उसे साकोली के पास अपने कब्जे में ले लिया।
बता दें कि अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर किडनैपर की तलाश कर रही थी। अपहरण का ये मामला आईपीएल सट्टा से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिली हैं।
मांगी थी 50 लाख की फिरौती
अपरहण के बाद आरोपियों ने कारोबारी के पत्नी को फोन लगाकर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद कारोबारी और उसकी पत्नी ने स्मृति नगर पुलिस से संपर्क किया। वहीं घटना स्थल से पुलिस को मिले सीसीटीवी से अहम सुराग हाथ लगे। फिलहाल कारोबारी के बेटे को पुलिस सही सलामत राजनांदगांव लाया जा रहा है।