December 23, 2024

सीएम बघेल को दिखाने वाले थे काले झंडे, ‘आप’ नेता संतराम सलाम हाउस अरेस्ट…

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज बस्तर संभाग के कांकेर जिले में पखांजूर नगर पंचायत के दौरे पर रहेंगे।

santram-salam-768x480

कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज बस्तर संभाग के कांकेर जिले में पखांजूर नगर पंचायत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम नगरीय क्षेत्र के 182 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पटटा का वितरण करेंगे। सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता संतराम सलाम को हाउस अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आप नेता संतराम सलाम क्षेत्र में विकास योजनाओं का लाभ जनसामान्य को नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने को ऐलान किया था। आप के कार्यकर्ताओं के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में आज सीएम बघेल को कला झंडा दिखने वाले थे।

लेकिन सुबह से ही पखांजूर पुलिस आम आदमी नेता संतराम सलाम के घर पहुंच गई और उसे हाउस अरेस्ट किया गया है।होता क्या है हाउस अरेस्ट?जब किसी शख्स को घर में रखकर ही अरेस्ट किया जाता है तो उसे हाउस अरेस्ट माना जाता है। यानी पुलिस किसी शख्स को घर में कैद रखती है और उसका घर ही एक तरह से जेल होता है। ऐसे में जिस शख्स को हाउस अरेस्ट या नजरबंद किया गया है वो किसी से मिल नहीं सकता है और घर से बाहर भी नहीं जा सकता है। साथ ही घर पर पुलिस की 24 घंटे तैनाती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed