December 23, 2024

बंद घर से चोरों ने नगद समेत जेवर किए पार, चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत…

0

जिले में चोरों ने एक सूने मकान को फिर से अपना निशाना बनाया और वहां से 15 हजार नगद समेत सोने चांदी के जोवरात पर हाथ साफ कर दिया।

crime-mahasamund-768x480

महासमुंद। जिले में चोरों ने एक सूने मकान को फिर से अपना निशाना बनाया और वहां से 15 हजार नगद समेत सोने चांदी के जोवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में हुई है। महिनेभर पहले भी इसी जगह से राइस मिल संचालक के कार से 9 लाख की चोरी हुई थी।

जानकारी के अनुसार कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाले प्रधान परिवार सराईपाली गया हुआ था। परिजन जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर से नगत सहित जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed