बलौदाबाजार में 4 डिप्टी कलेक्टर के बदले प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बलौदाबाजार में 4 डिप्टी कलेक्टरों के प्रभारों में बदलाव कर उनका स्थानांतरण किया गया है
बलौदाबाज़ार। बलौदाबाजार में 4 डिप्टी कलेक्टरों के प्रभारों में बदलाव कर उनका स्थानांतरण किया गया है। इसके तहत अनुपम तिवारी को अब बलौदाबाजार के संयुक्त कलेक्टर का प्रभार दिया गया है। भूपेंद्र अग्रवाल को राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कसडोल बनाया गया है। वहीं टीआर माहेश्वरी को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्थ किया गया है। आशीष कर्मा जो वर्तमान में बलौदाबाजार जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्त थे उन्हें नवीन पदस्थापना के पश्चात् सिमगा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसे लेकर बलौदाबाज़ार-भाटापारा कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।