ऑल इंडिया एन.एच.एम कर्मचारी संघ भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और सदस्यों की ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग की गई आयोजित
रायपुर – आज ऑल इंडिया एन.एच.एम कर्मचरी संघ भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और सदस्यों की ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग आयोजित की गई । इस ऑनलाइन मीटिंग की मेज़बानी हरपाल सिंह सोढ़ी (राष्ट्रीय प्रेस सचिव, पंजाब) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रिहान रज़ा (हरियाणा राज्य) और *राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय चौहान (उत्तराखंड) की अध्यक्षता,राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि हेमन्त कुमार सिन्हा की उपस्थिति में की गई ।दरअसल पिछले कई वर्षो से एन.एच.एम कर्मचारियों के साथ पूरे भारत वर्ष में संविदा के नाम पर बहुत ही कम वेतन देकर और किसी भी सुविधा से वंचित रखकर शोषण किया जा रहा है। इस मीटिंग में सभी राज्यो के प्रतिनिधियों ने नौकरी की सुरक्षा, नियमितीकरण, स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान योजना, कोविड 19 बोनस और तब तक पूरे भारत के सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के लिए समान कार्य-समान वेतन का लाभ आदि की मांग की और साथ है उन्होंने मांगे एक सीमित समय तक न माने जाने पर राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय हड़ताल या कुछ और कड़ा कदम उठाने की बात भी की गई। वर्षों से एन.एच.एम कर्मचारियों को न राज्य सरकार और न भारत सरकार ने जायज़ हक दिए हैं।संविदा कर्मचारियों ने कोरॉना काल में अपने और अपने परिवाजनों की जान जोखिम में डालकर देश वासियों के लिए समर्पित भाव से ड्यूटी की है परंतु भारत सरकार आज भी उनके लिए कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखा रही है ।
आज ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करने के लिए ऑल इंडिया एन.एच.एम कर्मचारी संघ और पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए बहुत धन्यवाद और उम्मीद करते हैं जल्दी ही बाकी राज्यो की सहमति के साथ हमारी मांगे भारत सरकार तक पहुंचेगी और जल्दी ही उचित कार्यवाही की जायेगी ।
इस बैठक में अरुणाचल परदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल परदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल और एक यू.टी चंडीगढ़ का नाम शामिल है ।