December 23, 2024

जशपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 12 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

0

जशपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं.

Accident

जशपुर. जशपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं. हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. यह हादसा डुमरबहार के पास हुई है. घायल 15 लोगों का कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा.

बताया जा रहा कि कटनी गुमला सड़क की बदहाली के चलते यह हादसा हुआ है. पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि कटनी गुमला सड़क की बदहाली के चलते यह हादसा हुआ है. पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खराब सड़क को लेकर जशपुर कलेक्टर माह के हर टीएल मीटिंग में एनएच 43 की बदहाली और धीमे सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश देते हैं. बावजूद उसके अधिकारियों की लापरवाही देखी जा रही है, जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है.

पथलगांव से जशपुर के लिए यात्री बस जा रही थी, जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे. तभी अनियंत्रित होकर डूमरबहार के समीप बस पलट गई. घटना में घायल 15 लोगों का कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed