सीएम बघेल ने वैट टैक्स कम करने को लेकर दिया बयान, कहा- छत्तीसगढ़ को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हुए हैं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हुए हैं। इससे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में वैट टैक्स कम करने के सवाल पर बयान दिया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, निर्मला सीतारमण का बयान आया कि राज्य को कोई नुकसान नहीं होगा, मुझे यह समझ नहीं आया, यदि केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज में कमी करती है तो 42 परसेंट हिस्सा राज्यों को जाता है। यदि वहां कम होता है तो हमारा हिस्सा कम होता है। यदि रेट गिरता है वेट का परसेंट अपने आप कम हो जाता है।
आगे उन्होंने कहा, केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने से छत्तीसगढ़ को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। सबसे पहले इन्हें 4 प्रतिशत सेस हटाना चाहिए और यूपीए सरकार के समय का एक्साइज ड्यूटी लागू करना चाहिए।