दंतेवाड़ा में भूपेश, डेनेक्स फैक्ट्री का किया निरीक्षण, बिजली समस्या पर बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत आज दंतेवाड़ा के धुर नक्सल प्रभावित इलाके कटेकल्याण पहुँचे है।
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत आज दंतेवाड़ा के धुर नक्सल प्रभावित इलाके कटेकल्याण पहुँचे है। यहां उन्होंने डेनेक्स फैक्टरी का निरीक्षण किया। सीएम बघेल ने फैक्टरी में पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से मुलाकात की।उन्होंने उनसे ढेंकी चावल के बारे में जानकारी ली, साथ ही ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी है।मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का निरीक्षण किया। डेनेक्स कपड़ा फैक्टरी के श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की औरफैक्टरी के कार्य और उत्पाद को लेकर यहां की महिला श्रमिकों से सीएम ने चर्चा की। महिला श्रमिकों से सीएम भूपेश ने कहा कि डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश में मांग हो रही है।
इधर डेनेक्स फैक्टरी के पांचवे यूनिट छिंदनार का एमओयू हुआ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने डेनेक्स एफपीओ एवं एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर के बीच एमओयू हुआ। वहीं स्थानीय लोगो की शिकायत लर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली की समस्या को दूर करने हेतु कटेकल्याण में सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है।