रायपुर: मार्केट में नशीली सिरप बेचने की फिराक में घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत संजय नगर स्थित बकरा मार्केट पास दो व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर बातचीत करने की कोशिश करने पर दोनों भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें दौड़कार पकड़ा गया। उनके पास नाइट्रोसम-10 नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मोह0 आशीम एवं असफाक हुसैन को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 90 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडीस्टार कफ सिरप कीमती लगभग 15,000/- रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया।