मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगवाया कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में आज कोविड -19 टीके का प्रिकॉशन डोज़ लगवाया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में आज कोविड -19 टीके का प्रिकॉशन डोज़ लगवाया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का सुरक्षा कवच है। सभी लोग निर्धारित मापदंड और गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है इसीलिए सभी नियमनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें।