छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने धारदार हथियार से कोटवार को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने गांव के कोटवार की हत्या कर दी।
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने गांव के कोटवार की हत्या कर दी। इसके बाद शव को उसी के गांव में फेंक दिया। सोमवार को ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके के लिए फोर्स को रवाना किया गया है। वारदात कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, कलारपारा के गुड़से निवासी लखमा मरकाम (40) गांव का कोटवार था। नक्सलियों ने सोमवार सुबह उसकी हत्या कर दी। लखमा का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से लखमा को मारा गया है। पुलिस मौके के लिए निकल गई है। कटेकल्याण से यह गांव करीब 12 किमी दूर है। आशंका है कि नक्सलियों ने गांव के चारों ओर एंबुश लगा रखा है। इसके चलते जवान पैदल ही निकले हैं।