December 28, 2024

प्रदेश किसान मोर्चा ने जन जन तक पहुँचाने के लिये कर दिया कमर कसना प्रारंभ,किसानों तक पहुँचाने अलग अलग कार्य के 6 प्रभारीयो की किया नियुक्ति

0
IMG-20201010-WA0018

रायपुर – कृषि सुधार विधेयक 2020 के पास होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा ने इसे जन जन तक पहुँचाने के लिये कमर कसना प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत नवनियुक्त भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि कृषि विधेयक को आम जन एवं किसानों तक पहुँचाने अलग अलग कार्य के छै प्रभारीयो की नियुक्ति  की गयी है। ये सभी प्रभारी केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दिये गये कृषि सुधार विधेयक के बिंदुओं पर कार्य करेंगे  । गौरतलब है केंद्रीय नेतृत्व कृषि विधेयक को लेकर काफी गंभीर है और इसके लाभ को जमीनी स्तर पर किसानों तक पहुँचाने के लिये छः बिंदुओं पर विशेष रणनीति तैयार की है जिससे किसानों के साथ साथ आम जनमानस मे कृषि सुधार विधेयक के सकारात्मक पहलुओं को पहुँचाया जा सके। इसके तहत ट्रैक्टर पूजन कार्य का प्रभारी भरत वर्मा  को बनाया गया है सभी संभाग और जिलों कस्बों  मे आयोजित पत्रकार प्रेस वार्ता का प्रभार गौरी शंकर श्रीवास को दिया गया है ।इसी तरह लगभग दस लाख पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को आभार और मुख्यमंत्री को समर्थन  करने के लिए पत्र लिखा जायेगा इसके प्रभारी युधिष्ठिर चंद्राकर को बनाया गया है। कृषि विधेयक मे आम जनो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये द्वारिकेश पांडे जी को बुद्धिजीवी चर्चा का प्रभार दिया गया है जिसमें आम जन और किसान  के अलावा शिक्षक सामाजिक नेता बुद्धिजीवी वर्ग से इस विधेयक पर चर्चा कर इसके सकारात्मक  पहलुओं को सामने ला सकेगें। समस्त गतिविधियों को   समाचार पत्र मे प्रकाशन करवाने का प्रभार अनिल पांडे को दिया गया है तथा कृषक पत्रक वितरण की बड़ी  जिम्मेदारी चंदन साहू कोंडागाव को दी गयी है ताकि कृषि पत्रक का घर घर पहुँच सके और इस पत्रक के  माध्यम से केंद्र सरकार की कृषि सुधार विधेयक के वास्तविक गुणों  से किसानों को अवगत कराया जायेगा। विपक्ष द्वारा लगातार कृषि विधेयक को लेकर फैलाई जारी भांतियो के बीच भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है जिसका क्रियान्वयन प्रत्येक जिले मे किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *